राज्यलेटेस्टस्लाइडर

जौनपुर की प्रतिभा जहां भी गयी है उसने अलग छाप छोड़ी: मुख्यमंत्री

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जौनपुर नये भारत के नये उत्तर प्रदेश के विकास की प्रक्रिया के साथ तेजी से आगे बढ़ने वाला जनपद है। शीघ्र ही जौनपुर वासियों को वे सभी सुविधाएं प्राप्त होंगी, जिसके लिए उन्होंने दशकों तक इंतजार किया है। विकास आज की आवश्यकता है। हमें ध्यान रखना होगा कि विकास की जिन योजनाओं के लिए शासन ने धनराशि दी है, उसका उपयोग सम्बन्धित कार्य पर ही हो।
जौनपुर में 258 करोड़ रुपये लागत की 116 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के लाभार्थियों को लैपटॉप/टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किए। उन्होंने ओ0डी0ओ0पी0 योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पी0एम0 स्वनिधि योजना, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र, दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के लाभार्थियों को व्हील चेयर/छड़ी तथा आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी से सटा हुआ जनपद जौनपुर अपनी एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है। जौनपुर की सुगन्ध और जौनपुर की मिठास को वैश्विक मंच पर पहुंचाने की आवश्यकता है। जौनपुर से जुड़ी लगभग 30 वर्ष पुरानी याद साझा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उस समय जौनपुर का इत्र भी प्रसिद्ध था। जिला प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के प्रयास से इत्र को जौनपुर के साथ फिर से जोड़ने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है। कोरोना काल के समय पूरे प्रदेश में 40 लाख ऐसे कामगार और श्रमिक आये थे। जिन्हें सम्मान देने तथा आजीविका के साथ जोड़ने का कार्य उत्तर प्रदेश में सफलतापूर्वक किया गया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का नागरिक जहां भी जाता है, उसे सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। 5 वर्ष पूर्व ऐसी स्थिति नहीं थी। विगत 5 वर्षों में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार ने जनसहयोग से अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करते हुए देश व प्रदेश में एक नया विश्वास उत्पन्न किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button