नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। दिल्ली में शनिवार व रविवार को लाकडाउन लगा दिया गया है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। कोरोना केस और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू से काबू पाने का प्रयास किया जाएगा। मीटिंग में यह फैसला भी लिया गया कि गैर जरूरी सर्विसेस वाले आॅफिस में कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा जाएगा। बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुद कोरोना पाजीटिव हो गए हैं जबकि सांसद मनोज तिवार भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
उधर, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में 24 घंटे में 308 नए संक्रमित मिले हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए भी पॉजिटिव आए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा 137 संक्रमित इंदौर में मिले हैं। यहां एक मरीज की मौत भी हुई है। नए संक्रमितों में 69 भोपाल से हैं।