अवैध निर्माणकर्ताओं को चेतावनी, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का ध्वस्तीकरण अभियान जारी
Warning to illegal builders, Ghaziabad Development Authority's demolition drive continues

गाजियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष के अवैध निर्माण पर कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में आज 27.03.2025 को प्रभारी प्रवर्तन जोन-1 के नेतृत्व में रोहताश त्यागी, मोनिदर त्यागी, विकास त्यागी द्वारा खसरा संख्या-424, सिहानी, सद्दीकनगर गाजियाबाद में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में कालोनी बनाने का कार्य करने के लिए मिट्टी भराई, डिमार्केशन का कार्य किया जा रहा था, उपरोक्त अवैध कालोनियों में कालोनाईजर द्वारा बनायी जा रही सड़क, बाउन्ड्रीवॉल, आदि को ध्वस्त कर दिया गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकर्ताओं व निर्माणकर्ताओं द्वारा काफी विरोध किया गया, परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हें नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गयी। प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन जोन-1 द्वारा लोगों को सख्त निर्देश दिये गये कि बिना अनुमति किये गये किसी भी निर्माण को बक्शा नहीं जायेगा। उपरोक्त अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही अनाधिकृत कालोनियों के विरूद्ध सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता एवं प्रवर्तन जोन-1 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।