उत्तर प्रदेशगाजियाबाद
गाजियाबाद नगर निगम वार्ड 95 की पार्षद रूखसाना सैफी ने सीएम योगी को लिखा खून से पत्र

- भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई और विकास कार्य कराने की मांग

गाजियाबाद। वार्ड नंबर 95 की पार्षद रूखसाना सैफी ने अपने खून से एक पत्र लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है। भेजे गए पत्र में नगर निगम गाजियाबाद के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये गए हैं। रूखसाना सैफी ने पत्र में मांग की है कि वार्ड नंबर 95 में पीने का साफ दो, टूटी सड़कों को बनवाओ, जलभराव की समस्या का समाधान करो, वार्ड नंबर 95 के साथ भेदभाव बंद कर विकास कार्य और सौन्दर्यीकरण कराओ, भ्रष्टाचारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करो, शिकायतों पर झूठी रिपोर्ट लगाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो।