-साहिबाबाद में सबसे कम 26.93, 30.07 व मोदीनगर में सर्वाधिक 38.43 प्रतिशत हुआ मतदान
गाजियाबाद। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान की प्रक्रिया चल रही है। कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं आई है। लगभग सभी बूथों पर किसी भर ईवीएम व वीवी पैट भी सुचारू रुप से कार्य कर रही हैं। सुबह 11 बजे तक शहर सीट पर मतदान प्रतिशत 8.9 प्रतिशत बहुत कम रहा लेकिन मोदीनगर, गाजियाबाद शहर, साहिबाबाद, लोनी व मुरादनगर में मतदाताओं में अधिक उत्साह रहा और 20 से 23 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सुबह के समय कोहरा व ठंड के चलते कई बूथ खाली रहे वहीं जैसे-जैसे धूप खिली तो मतदान केन्द्रों के बूथों पर मतदाताओं की लाइन लग गर्इं। दोपहर एक बजे तक जिले की पांचों सीटों पर ओवरआल 31.84 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मुरादनगर में 35.28, गाजियाबाद शहर में 30.07, लोनी में 35.93, साहिबाबाद में 26.93 व मोदीनगर में सर्वाधिक 38.43 प्रतिशत मतदान हो चुका है। समझा जा रहा है इस बार जिले का मतदान प्रतिशत पिछले वर्ष के मुकाबले बढ़ने की पूरी-पूरी संभावना है। उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष लगातार भ्रमण कर रहे हैं।