गाजियाबाद। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में मतदाताओं को मतदान दिवस 11 मई 2023 को अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली घंटाघर गाजियाबाद से शुरू होकर दुर्गा भाभी चौक नवयुग मार्केट तक निकली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया गया। इस अवसर पर अशोक गौतम डिप्टी कंट्रोलर, ललित जायसवाल चीफ वार्डन, अनिल अग्रवाल डिप्टी चीफ वार्डन, संजय गर्ग एडीसी, राजेंद्र शर्मा डिविजनल वार्डन, हर्षनाथ, सुनील गर्ग, वीके शर्मा, संध्या त्यागी, रवि अग्रवाल, शशिकांत, दिवांशु आदि अनेकों वार्डन ने इस रैली में भारी संख्या में प्रतिभाग कर मतदाताओं को जागरूक किया।
आईएमएस कॉलेज में हुआ नव युवा मतदाता जागरुकता सम्मेलन
इसी क्रम में आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज में मतदाता जागरूकता को लेकर नव युवा मतदाता जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में युवाओं में वोट के प्रति जागरूकता लाने के लिए नव युवा मतदाता जागरूकता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह रहे। अन्य गणमान्य अतिथियों में चीफ वार्डन सिविल डिफेंस ललित जायसवाल एवं कर्नल टीपीएस त्यागी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आरंभ मतदाता जागरूकता की आवश्यकता और लोकतंत्र के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए कॉलेज के युवाओं के विचारों से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन कर रही बेसिक शिक्षा विभाग की पूनम शर्मा द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी अनेक प्रश्न कॉलेज के छात्रों से पूछे गए जिसका सही जवाब देने पर उन्हें पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इस प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार हो गया, उन्होंने बहुत सोच समझकर प्रश्नों के उत्तर दिए एवं पुरस्कार प्राप्त किए। इसके बाद स्वीप आइकन गाजियाबाद एवं चीफ वार्डन सिविल डिफेंस ललित जायसवाल द्वारा युवाओं से मतदाता जागरूकता एवं वोट डालने की अपील की गई। वीर चक्र से सम्मानित कर्नल टीपीएस त्यागी द्वारा सभी से वोट डालने की जिम्मेदारी निभाने की अपील की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह की उपस्थिति ने युवाओं को अत्यधिक उत्साहित किया।