गाजियाबाद। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन, कलेक्ट्रेट, विकास भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। रिजर्व पुलिस लाईन में केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ.जनरल (से.नि.) विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कलेक्ट्रेट प्रांगण में जिलाधिकारी द्वारा सभी एडीएम, एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी गणमान्यों को राष्ट्र के प्रति समर्पण, ईमानदारी, कर्तव्य निष्ठा और मतदान करने और कराने हेतु शपथ दिलाई। इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा महात्मा गांधी सभागार में देश भक्ति गीतों पर गायन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने सभी को संविधान की प्रस्तावना, उद्देशिका पर प्रकाश डाला और मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित करते हुए कलाकारों को पुरस्कृत किया। विकास भवन प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल द्वारा ध्वज फहराया गया जिसमें सभी अधिकारी मौजूद रहे। इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मतदान, गणतंत्र सहित अन्य मुद्दों पर बैठक आयोजित की गयी। इन सभी कार्यक्रम में विभागों के कार्यालय अध्यक्ष, प्रतिनिधि, कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।