गाजियाबाद। युवा रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रमेन्द्र तोमर ने संगठन का विस्तार करते हुए गाजियाबाद निवासी विशाल चौधरी एवं प्रदीप धर्मराज को क्षेत्रीय महामंत्री मनोनीत किया है। नवयुग मार्केट स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने दोनों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान उन्होंने कहा कि रालोद के संकल्प पत्र को जन-जन तक पहुंचाने के लिए युवा टीम काम कर रही है। गठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा, सीटों का बंटवारा होते ही प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्याशियों को जिताने का कार्य करेगा। पार्टी के जिलाध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह ने कहा कि पार्टी हाईकमान को उन्होंने संगठन में पदाधिकारियों की सूची भेज रखी है, अप्रुवल होते ही संगठन की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को इगलास में रालोद की रैली आयोजित की जा रही है। इसके बाद प्रत्याशियों की घोषणा पार्टी हाईकमान कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों की घोषणा के बाद सपा-रालोद के संयुक्त बैनर के तहत चुनाव लड़ेंगे। पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता रेखा चौधरी ने कहा कि रालोद ने वेस्ट यूपी की चालीस सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बनाई है। सपा से सीटों को लेकर फाइनल बात अंतिम दौर में है। जैसे ही सीटों का फाइनल हो जाएगा तो रालोद के प्रत्याशियों को कार्यकर्ता चुनाव लड़ाने के लिए जुट जाएंगे। प्रेस कान्फ्रेंस में रालोद के वरिष्ठ नेता राहुल चौधरी, युवा के जिलाध्यक्ष कपिल चौधरी, महानगर अध्यक्ष हिमांशु नागर, रिंकु गौतम, प्रमेन्द्र चौधरी, सुमित चौधरी, गुलशन वाल्मीकि, ललित रावत, सनित चौधरी, अभिषेक, अर्जुन, नितिन बयाना, अदित चौधरी, अर्जुन, आदर्श कुमार, प्रियांशु, रोहन चौधरी, अमित चौधरी, दीपू चौधरी, आकाश, शिवम त्यागी, दीपक चौधरी, अमित चौधरी, सौदान चौधरी आदि मौजूद रहे।