- आतंकियों को ठोकने वाली सरकार भेड़ियों पर काबू नहीं कर पा रही
- ग्रामीण करेंगे केन्द्र से सेना भेजने का अनुरोध
बहराइच। आदमखोर भेड़ियों के आतंक से परेशान बहराइच गांव के लोगों का भरोसा अब प्रदेश सरकार से उठ गया है और वो अपनी सुरक्षा के लिए बजरंगबली हनुमान की शरण में जा बैठे हैं। मिली खबर के मुताबिक बहराइच के कुछ गांवों में लगभग आधा दर्जन भेड़ियों ने पिछले एक पखवाड़े से आतंक मचा रखा है और वो किसी भी समय अचानक बच्चों पर हमला करते हैं और उन्हें उठाकर ले जाते हैं और उनकी हत्या करके उनका भक्षण करते हैं। हालांकि वहां की स्थानीय पुलिस ने वन विभाग के साथ मिलकर किसी तरह एक भेड़िया तो पकड़ लिया लेकिन अभी भी चार या पांच भेड़िये वहां सक्रिय हैं और वहां आतंक मचाये हुए हैं। बताया जाता है कि पिछले एक पखवाड़े में इन भेड़ियों ने गांवों के एक दर्जन से अधिक मासूम बच्चों को मार डाला है।
हालांकि वहां के स्थानीय विधायक अपने समर्थकों के साथ अपनी निजी दोनाली बंदूक हाथ में लेकर क्षेत्र में पहरेदारी कर रहे हैं लेकिन लोग इसको मात्र राजनीतिक दिखावा बता रहे हैं और स्थानीय प्रशासन से निरंतर अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। भेड़ियों के आतंक से परेशान और हताश ग्रामीणों ने अब अपनी सुरक्षा के लिए बजरंगबली हनुमान का सहारा लिया है और उन्होंने प्रभावी क्षेत्रों में लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा के पाठ पढ़ने शुरू कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जो सरकार बड़े-बड़े आतंकियों व उग्रवादियों को ठिकाने लगाने का दम भरती है वो सरकार पिछले दो हफ्तों से भी अधिक समय से क्षेत्र में व्याप्त भेड़ियों के आतंक से ग्रामीणों को राहत नहीं दिला पा रही है। उनका कहना है कि अगर कुछ दिन और ऐसा ही चलता रहा तो उन्हें केन्द्र सरकार से गुहार करके बहराइच में सेना को भेजने की अपील करनी पड़ेगी।