गाजियाबाद। आरकेजीआईटी में नेशनल लेवल टैक्नीकल पेपर प्रेजेंटेशन विज्ञानम 2021 का समापन हो गया। नेशनल लेवल टैक्नीकल पेपर प्रेजेंटेशन विज्ञानम 2021 का आयोजन डॉ. पुनीत चंद श्रीवास्तव एवं उपेश भटनागर के संरक्षण में किया गया। डॉ. पुनीत चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि विज्ञानम की शुरूआत विद्यार्थियों को शोध की दिशा में नए आयाम स्थापित करने के उद्देश्य से की गई थी जिसमें इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टैक्नोलॉजी, मैकेनिकल एवं सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में निरंतर 6 वर्षों से विद्यार्थियों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इस आयोजन में एनसीआर के विभिन्न कॉलेजों के लगभग 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इस प्रोग्राम का आयोजन इस बार आॅनलाइन मोड में किया गया। इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स में आरकेजीआईटी के आशीष कुमार यादव व ओमजी पांडेय कंप्यूटर साइंस, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में डीटीयू के शिवम गुप्ता, मैकेनिकल सिविल इंजीनियरिंग में आरकेजीआईटी के मोहम्मद जीशान, वंशिका गोयल व प्रखर गुप्ता विजेता रहे। इसमें विजेता छात्रों को प्रथम पुरस्कार के लिए 5100 तथा द्वितीय स्थान को 3100 तथा तृतीय स्थान को 2100 का नकद पुरस्कार दिया गया। इस आयोजन में डॉ. महावीर सिंह नरूका नोडल आॅफिसर एकेडमिक, एसपीआईयू, यूपी, डॉ. एमपी जाखनवाल एक्स वाइस चांसलर, एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी शिमला, डॉ. सुमित कुमार प्रोफेसरए एमिटी यूनिवर्सिटी ने जजों की भूमिका निभाई। इस आयोजन में संस्थान के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल, एडवाइजर डॉ. लक्ष्मण प्रसाद, डायरेक्टर डॉ. डीआर सोमाशेकर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. डीके चौहान, डायरेक्टर एकेडेमिक्स डॉ. विकेश कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एचजी गर्ग एवं डॉ. पवन कुमार शुक्ल, पियूष गुप्ता एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे।