बहुत खूब! भारतीय सेना तुम्हे सलाम

कमल सेखरी
दो सप्ताह पहले कश्मीर घाटी के पहलगाम में हुए आतंकी नरसंहार हमले में मारे गए 26 लोगों की हत्या का मुंहतोड़ जवाब हम कब और कैसे देंगे इसको लेकर देश में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं और समय अधिक होने के साथ-साथ विपक्षी दलों के नेताओं ने भारत सरकार पर कई तरह के आरोप लगाते हुए उसे कमजोर सरकार का नाम भी देना शुरू कर दिया। विपक्षी दल कब बदला लेंगे यह कहकर भारत सरकार का उपहास भी उड़ाने लगे। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री और रक्षामंत्री रह रहकर लोगों को विश्वास दिला रहे थे कि वो सरकार पर विश्वास रखें कि इस नरसंहार का बदला कुछ ऐसे लिया जाएगा कि आतंकियों और उनके आकाओं की रुह भी कांपने लग जाएगी। अंग्रेजी में कहावत है ‘‘डिले-डिनाइल-डिजास्टर’’ यानी किसी भी बड़े काम को करने में दिखाया यही जाए कि काम में देरी हो रही है या फिर काम करने की मंशा नहीं है और फिर अचानक ऐसा बड़ा धमाका कर दिया जाए जो दुश्मनों की कल्पना से भी बाहर हो। भारत सरकार ने भी ऐसी ही नीति अपनाई कई तरह की पाबंदियां लगाते हुए पूरा समय लेकर कई बैठकें करते हुए उसमें माकड्रिल की योजना तक को शामिल कर लिया जिससे लगे कि भारत सरकार अभी जल्दी ही कुछ करने नहीं जा रही है। इधर एक तरफ माकड्रिल का अभ्यास नागरिकों को कराने की घोषणा की गई और दूसरी तरफ उसी रात आतंकियों के सीमा पार पाकिस्तान में कई बड़े ठिकानों पर एक साथ हवाई हमला बोल दिया। यह हमला इस बार पाकिस्तान के पंजाब सूबे की तरफ बोला गया जहां पाकिस्तान को लगता ही नहीं था कि उसकी सैनिक मजबूती देखते हुए भारत पंजाब सूबे में भी हमला कर सकता है। लेकिन रात लगभग डेढ़ बजे चुने हुए दस प्रमुख आतंकी ठिकानों को एक साथ निशाने पर लिया गया जिसमें जैश-ए-मोहम्मद का सबसे बड़ा बहावलपुर ठिकाना शुबान अल्लाह मस्जिद को मुख्य निशाने पर रखा गया। इस ठिकाने पर गाइडिड मिसाइल से हमला किया गया जिसमें बड़ी तादाद में लोग मारे गए और उन मरने वालों में दस लोग विश्व के सबसे दुर्दांत आतंकी मसूद अजहर के परिवार के थे। मसूद अजहर के इस आतंकी ठिकाने पर लगाया गया भारतीय वायु सेना का सटीक निशाना बीती रात हुए हवाई हमले में अब तक मिली सबसे बड़ी सफलता है। बीती रात की एयर स्ट्राइक को लेकर जहां एक और पूरे भारत में खुशी की लहर है वहीं विपक्षी दल के बड़े नेता भी भारतीय सेना की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। पाकिस्तान के सियासी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस हवाई हमले की निंदा करते हुए इसे भारत की गैर जिम्मेदाराना हरकत बताया है और धमकी दी है कि पाकिस्तान इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा वहीं भारत सरकार ने कहा है कि अगर पाकिस्तान अब कोई और हिमाकत करने की जुर्रत करेगा तो उसे ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि जिसकी उसने पहले कभी कल्पना भी नहीं की होगी। कुल मिलाकर बहुत खूब भारतीय सेना तुम्हे सलाम।