देहरादून। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में उगने होने वाली सब्जियां दुबई के लोगों का स्वाद बढ़ाएंगी। उद्यान विभाग जिले की सब्जियों को विदेशों में भी निर्यात करने की तैयारी में जुटा है। इसके तहत आज पहली बार एपीडा के माध्यम से हरिद्वार जिले की सब्जियों का कंसाइनमेंट दुबई भेजा जा रहा है। उद्यान अधिकारियों का मानना है कि यह डील सफल होती है तो यह हरिद्वार जिले के लिए यह बड़ी खुशी की बात होगी। बता दें कि गंगा नगरी हरिद्वार कृषि मामले में पीछे नहीं है। कृषि के क्षेत्र में हरिद्वार राज्य में पहला स्थान रखता है। हरिद्वार की सब्जियां दुबई में अपनी महक बिखेरने को तैयार हंै। दरअसल उद्यान विभाग उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के द्वारा उत्तराखंड की सब्जियों का कंसाइनमेंट दुबई भेज रहा है। मुख्य कृषि अधिकारी नरेंद्र यादव का कहना है कि अभी तक उत्तराखंड की सब्जियां राष्ट्रीय स्तर पर भेजी जाती रही हैं। पहली बार प्रदेश की सब्जियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भेजी जा रही हैं।