लेटेस्टशहरशिक्षा

आईएमएस लाल कुआं में वातायन 2021 प्रतियोगिता आयोजित

गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस में पीजीडीएम पाठ्यक्रम में एसआईपी इर्न्टनशिप प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आब्जर्वर ग्लोबल मीडिया ग्रुप के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ ओंकारेस्वर पाण्डेय, आईएमएस की निदेशिका डा. उर्वशी मक्कड़, इन्डो गल्फ मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डा. मोहन लाल अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि एसबीएम, नोएडा इन्टरनेशन यूनिवर्सिटी के निदेशक डा. शिव कुमार त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ किया। पीजीडीएम पाठ्यक्रम में विभिन्न स्पेसिलाईजेसन एरिया मार्केटिग, एचआर, फाइनेंस, आपरेशंस एवं इनफोर्मेशन टैक्नोलॉजी में पायी गई उत्कृष्ट एसआईपी प्रोजक्ट के छात्रों को पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार विजेता तेजस डोगरा, आरमी इंस्टीटयूट आॅफ मैनेजमेंट नोएडा को 5 हजार, द्वितीय स्थान विजेता उत्कर्ष अरोड़ा, डीओएमएस, आईआईटी, रूड़की को तीन हजार की धनराशि एवं तृतीय स्थान संयुक्त विजेता अनुष्का गुप्ता, आईएमएस, गाजियाबाद एवं अनमोल सक्सेना, जेआईएमएस, कालकाजी दिल्ली को दो हजार की धनराशि प्रदान की गई। चतुर्थ स्थान पर नवदीप कुमार, आईएमएस, गाजियाबाद पंचम स्थान तनवी गुप्ता, एफएमएस-आईआरएम, जयपुर तथा छठे स्थान पर सास्वत चौधरी, जीएल बजाज, नोएडा रहे। इस अवसर पर डा. उर्वशी मक्कड़ ने बताया कि संस्था द्वारा यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है तथा इसका उददेश्य छात्रों को उत्तम कोटि की एसआईपी प्रोजेक्ट के लिए उत्साहित किया जाना है। पुरस्कार पाये छात्र बहुत ही खुश नजर आये तथा कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button