- पहले दिन हापुड़ सीएचसी पर दो पुरुषों ने प्राप्त की नसबंदी की सेवा
- सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध रहीं परिवार नियोजन की सेवाएं
गाजियाबाद। खुशहाल परिवार दिवस के साथ जनपद हापुड़ में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा शुरू हो गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रेखा शर्मा ने बताया कि इस मौके पर सभी स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर जहां परिवार नियोजन से संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराई गईं, वहीं हापुड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो पुरुषों ने स्वेच्छा से नसबंदी कराई और परिवार नियोजन का स्थाई साधन अपनाया । यह दोनों नसबंदी डा. रणजीत आर्य ने कीं। डा. आर्य ने बताया दोनों ही लाभार्थी अपने इस निर्णय पर खुश नजर आए।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. प्रवीण शर्मा ने बताया कि सोमवार को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन कर लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराए गए। इसके साथ ही सोमवार से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा भी शुरू हो गया। पहले दिन हापुड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो पुरुष नसबंदी हुईं। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा चार दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा – पुरुष नसबंदी एक मामूली शल्य क्रिया है। इसे मिनी आॅपरेशन थिएटर में अंजाम दिया जा सकता है। यह महिला नसबंदी के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित भी है।
जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि जनपद में एक अप्रैल 2021 से 20 अक्टूबर तक 450 महिला नसबंदी और 14 पुरुष नसबंदी हो चुकी हैं े उन्होंने बताया परिवार नियोजन के अन्य कार्यक्रम भी चल रहे हैं। जनपद में एक अप्रैल से अक्टूबर, 2021 तक 4757 आईयूसीडी, 3393 पीपीआईयूसीडी और 4267 अंतरा गर्भ निरोधक इंजेक्शन लगाए गए हैं। अंतरा के मामले में जनपद ने पहले सात माह के दौरान ही लक्ष्य का 122 फीसदी हासिल कर लिया है।