
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार घटते नजर आ रहे है, इसी बीच केंद्र सरकार से राज्य सरकार को मिलने वाली कोविड वैक्सीन अब बढ़ गई है। टीकाकरण की रफ्तार भी बढ़ती जा रही है। बता दें कि 31 जुलाई यानी की आज राज्य सरकार को केंद्र से डेढ़ लाख कोविशील्ड और 42 हजार कोवैक्सीन की डोज दी जाएंगी। प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मर्तोलिया की मानें तो आज राज्य को 1.90 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज मिल जाएगी। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही धीमी हो गई हो लेकिन टीकाकरण अभियान जारी रहेगा।