नई दिल्ली। रूस द्वारा यूक्रेन पर बमबारी जारी है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन की तारीफ करते हुए बाइडन ने कहा कि वहां के लोग हिम्मत के साथ रूस का सामना कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति संसद में संबोधित कर रहे थे। वित्त वर्ष की शुरूआत में संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि पुतिन भले ही इस समय यूक्रेन से ताकतवर हों लेकिन समय आने पर उन्हें इस आक्रोश की कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यूरोपीय यूनियन और अमेरिका मिलकर काम कर रहा है और रूस के नेताओं के लग्जरी अपार्टमेंट, अन्य संपत्ति और जेट विमान जब्त किए जा रहे हैं। बाइडन ने कहा कि इतिहास बताता है जब भी कोई तानाशाह आतंक मचाता है तो उसकी दुर्दशा भी होती है। पुतिन को इस युद्ध को रोकने के लिए जो प्रयास करने चाहिए थे, उन्होंने नहीं किए। एक तरफ बातचीत का नाटक किया तो दूसरी तरफ यूक्रेन के आम नागरिकों की भी जान लेने लगे। पुतिन को लगता था कि पश्चिमी देश बिखर जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं है। हम सब मिलकर इस हरकत के लिए रूस को जवाब देंगे। वह रूस को मनमानी नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों के जरिए रूस की अर्थव्यवस्था ठप कर दी जाएगी और वह यूक्रेन की इंच-इंज जमीन की रक्षा करेंगे। हालांकि उन्होंने यूक्रेन में फौज उतारने को लेकर कुछ नहीं कहा। बाइडन ने कहा, अमेरिकी सेना रूस के साथ भिड़ेगी नहीं लेकिन वह रूस को मनमानी करने से रोकेंगे। उन्होंने कहा कि यूक्रेन की हर संभव मदद की जा रही है। मानवीय सहायता भेजी जा रही है। बाइडन ने कहा कि नाटो देशों के साथ मिलकर वह यूक्रेन की इंच-इंच जमीन बचाएंगे। अगर रूस मनमानी नहीं बंद करता है तो उसे इसकी कीमत चुकानी होगी।
इसके अलावा बाइडन ने रूस पर कई प्रतिबंधों का भी एलान किया। बाइडन ने कहा कि हम सभी रूसी उड़ानों के लिए अमेरिकी हवाई क्षेत्र को बंद करने में अपने सहयोगियों के साथ शामिल होंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं घोषणा कर रहा हूं कि हम सभी रूसी उड़ानों के लिए अमेरिकी हवाई क्षेत्र को बंद करने, रूस को और अलग-थलग करने और उनकी अर्थव्यवस्था पर अतिरिक्त दबाव डालने में अपने सहयोगियों के साथ शामिल होंगे।’