
नई दिल्ली। एक बार फिर यूपीआई ने धोखा दे दिया। इस माह में अब तक दो बार ऐसा हो चुका है कि यूपीआई का सर्वर डाउन हुआ है। दो अप्रैल को भी यूपीआई से ट्रांसजक्षन नहीं हो पाई थीं जबकि मार्च माह में भी यूपीआई के सर्वर ने धोखा दिया था। शनिवार को देशभर में यूपीआई यूजर्स को डिजिटल पेमेंट में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तकनीकी खराबी की वजह से यूपीआई सर्विस अस्थायी रूप से ठप हो गई, जिससे लाखों यूजर्स की ट्रांजैक्शन फेल हो गईं। शनिवार सुबह 11:30 बजे के बाद से यूपीआई ट्रांजैक्शन फेल होने की शिकायतें लगातार आने लगीं। यूपीआई भारत का सबसे तेज और आसान इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम है, जो आईएमपीएस इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित है। इसके जरिए यूजर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के कभी भी और कहीं भी तुरंत पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यूपीआई का इस्तेमाल छोटे-बड़े दुकानों से लेकर बिल भुगतान और सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाओं में भी बड़ी आसानी से किया जाता है। लेकिन बार-बार इसमें आ रही तकनीकी दिक्कतें लोगों को मुसीबत में डाल रही हैं।