नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में राजनीतिक पारा हाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आशंक जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री इमरान खान अपना इस्तीफा दे सकते हैं। इस्तीफा देने से पहले इमरान खान देश को संबोधित करेंगे। वैसे यह भी कहा जा रहा है कि इमरान आखिरी समय में अपने पत्ते खोलेंगे। इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा भी है कि इमरान आखिरी बॉल तक खेलने वाले खिलाड़ी हैं। वो इस्तीफा नहीं देंगे। दूसरी तरफ एमक्यूएम पार्टी ने सरकार का साथ छोड़ दिया और उसके दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, इमरान का कहना है कि वो अपने ‘सीक्रेट लेटर’ को मीडिया और पार्टी के साथ साझा करेंगे।