राजनीति

यूपी चुनाव: चौथे चरण के लिए मतदान जारी, तीन बजे तक 49.89 फीसदी मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के लिए मतदान जारी है। दोपहर तीन बजे तक नौ जिलों की 59 सीटों पर लगभग पचास फीसदी मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा 54.81 प्रतिशत वोट पीलीभीत में पड़े हैं। 52.98 प्रतिशत के साथ लखीमपुर खीरी दूसरे नंबर पर है। उन्नाव की मोहान विधानसभा के मल्झा गांव में करीब 7 घंटे बाद वोटिंग शुरू हो गई है। ग्रामीण सड़कें न बनने से नाराज थे और मतदान का बहिष्कार कर दिया था। डीएम और एसपी के समझाने के बाद मतदान शुरू हो गया है।
उधर, सीतापुर के बातलहरपुर विधानसभा क्षेत्र में कुछ मतदाओं ने भाजपा विधायक सुनील वर्मा पर मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया।
लखीमपुर में दो बड़ी शिकायतें मिली हैं। यहां के कादीपुरसानी गांव के बूथ नंबर 109 पर शरारती तत्व ने ईवीएम में फेवीक्विक डाल दी। सपा प्रत्याशी का आरोप है कि उनकी पार्टी का बटन चिपकाया गया।
लखीमपुर के ही बूथ नंबर 85 पर मॉकपोल के दौरान कोई भी बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकल रही थी। इसको लेकर मतदान दो घंटे रुका रहा। मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नई ईवीएम मशीनें दीं।
उन्नाव की कई विधानसभाओं में लोगों ने बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं न होने से मतदान बहिष्कार किया है। मल्झा, मिजार्पुर अझिगांव और पैगम्बरपुर गांव में लोग वोट डालने नहीं जा रहे हैं। इसके चलते 5 घंटे बाद भी मतदान शुरू नहीं हुआ।
बांदा जिले में नरैनी के संगमपुर मतदान केंद्र पर कुछ महिला वोटर ने मतदान से रोके जाने का आरोप लगाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button