गाजियाबाद। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तत्वावधान में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और एपएचआईडीसीएल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक पेड़ मां के नाम पहल की स्मृति में एक राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। हरित राजमार्ग विकसित करने के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं कारपोरेट मामलों के राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन और एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव के साथ ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे के दुहाई इंटरचेंज पर पेड़ लगाए। मेरठ मंडल की मंडलायुक्त, गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी ने भी वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, एनएचएआई और एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों द्वारा यहां पर एक हजार पौधे लगाए गए। पर्यावरण स्थिरता का संदेश फैलाते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, एनएचएआई और एनएचआईडीसीएल के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों ने भी अपने-अपने स्थानों पर वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दुहाई इंटरचेंज के किनारे बांस और घने वृक्षारोपण वाले दो स्थानों का भी दौरा किया और इन स्थानों पर पिछले साल लगाए गए पौधों की सौ प्रतिशत जीवित रहने की दर की सराहना की।