शहर

सीएम ग्रिड फेस- 2 के तहत 117 करोड़ से इंदिरापुरम की चार प्रमुख मार्गों की बनेंगी मॉडल सड़कें

गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में सीएम ग्रिड फेस-2 के अंतर्गत होने वाले कार्यों की योजना बनाने के लिए बैठक की गई, बैठक में नगर निगम अधिकारियों के साथ-साथ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, जल निगम के अधिकारी उपस्थित हुए। इनके अलावा बीएसएनल, आईजीएल, जिओ, एयरटेल के प्रतिनिधित्व भी उपस्थित रहे। 117 करोड़ की लागत से बनने वाली इंदिरापुरम की चार मॉडल सड़कों पर कार्य योजना बनाई गई, नगर आयुक्त द्वारा मार्गो को सुसज्जित सुव्यवस्थित बनाने के साथ-साथ आधुनिक सड़क के रूप में बनाए जाने की प्लानिंग करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी ने बताया कि काला पत्थर रोड से एनएच 9 तक, बालाजी मंदिर से होते हुए कावेरी मार्ग तक, काला पत्थर रोड से कस्तूरबा गांधी मार्ग होते हुए कैप्टन मनोज पांडे मार्ग तक, काला पत्थर से सुशीला नैयर मार्ग होते हुए शहीद कैप्टन मनोज पांडे मार्ग तक तथा सुशीला नैयर मार्ग से शिप्रा मॉल से होते हुए काला पत्थर तक के मार्ग को आधुनिक बनाया जाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई। उक्त मार्ग लगभग 10 किलोमीटर है जिसमें 3 मीटर के फुटपाथ जो की आधुनिक फुटपाथ के रूप में बनेंगे जिसमें पद चालकों के लिए रोड क्रॉसिंग पर टेबल टॉप बनाया जाएगा जिससे बिना नीचे उतरे रोड क्रॉस करने में भी सरलता रहेगी, व्हीकल मूवमेंट को सरल बनाने के लिए कन्जेस्टेड बिंदु को चिन्हित किया जाएगा तथा यू टर्न डिजाइनिंग के तहत व्हीकल मूवमेंट सरल हो इसका ध्यान रखा जाएगा, मार्गो पर ही कई स्थानों पर स्टोन कलाकृतियां भी लगाई जाएंगी। प्रमुख चौराहों पर बड़ी-बड़ी स्टोन कलाकृतियां लगाने की योजना है। इसके अलावा अधिक से अधिक ग्रीनरी से मार्गों को व्यवस्थित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button