अन्तर्राष्ट्रीयस्लाइडर

ब्रिटेन के पीएम ने गुजरात में बुल्डोजर की नई यूनिट का किया उद्घाटन

नई दिल्ली। भारत में इन दिनों बुल्डोजर छाया हुआ है। मीडिया की सुर्खियां बटौर रहे बुल्डोजर को गुरुवार को और भी पंख लग गए। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। गुरुवार को बोरिस ने गुजरात पहुंचकर जेसीबी यानी बुल्डोजर बनाने वाली कंपनी की नई यूनिट का उद्घाटन किया। बोरिस ने स्टाइल में बुल्डोजर के साथ तस्वीर भी खिंचाई जो मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि इसी बुल्डोजर की रफ्तार सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीपुरी में रोक रखी है।
बोरिस गुजरात के वडोदरा के हलोल में खउइ कंपनी की नई यूनिट का उद्घाटन किया। इस यूनिट में बुलडोजर (बैकहो लोडर) समेत कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के दूसरे उपकरण बनाए जाएंगे। ब्रिटिश मूल की कंपनी खउइ का भारत में ये छठा प्लांट है।
इस प्लांट को बनाने में करीब 650 करोड़ रुपए की लागत आई है। गुरुवार को अहमदाबाद पहुंचे बोरिस जॉनसन हलोल में जेसीबी प्लांट का दौरा किया। कंपनी के अनुसार भारत में बीते तीन सालों के दौरान बैकहो लोडर समेत उसके उपकरणों की बिक्री में खासी बढ़ोतरी हुई है।
साबरमती आश्रम के बाद वे बिजनेसमैन गौतम अडाणी से मिलने अडाणी टाउनशिप भी गए। बोरिस जॉनसन की यात्रा के पूरे कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है। उनका 22 अप्रैल को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का कार्यक्रम है। बोरिस जॉनसन और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच राजनियक मसलों के अलावा रणनीतिक रक्षा और आर्थिक साझेदारी को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद है। ब्रिटेन भारत के साथ अपने वार्षिक व्यापार को बढ़ाकर 2.89 लाख करोड़ रुपये करने का इच्छुक है। जॉनसन का भारत दौरा 2020 से स्थगित है। 2021 में उन्होंने पीएम मोदी के साथ वर्चुअल समिट की। इसने 2030 के लिए रणनीतिक और व्यावसायिक सहयोग के लिए एक रोडमैप तैयार किया। भारत ब्रिटेन में 5,300 करोड़ रुपये के निवेश समझौते पर सहमत हो गया है।
उनका यह दौरा इसलिए भी अहम है, क्योंकि इससे पहले दो बार उनकी यात्रा रद्द हो चुकी है। पहली बार, उन्होंने 2021 की शुरूआत में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था लेकिन ब्रिटेन में कोविड के मामले बढ़ने से दौरा रद्द हो गया। इसके बाद फिर से बीते साल भारत में महामारी के हालात के चलते उनका दौरा स्थगित हो गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button