गाजियाबाद। डासना स्थित सुंदरदीप कॉलेज आफ होटल मैनेजमेंट में दक्षिण भारतीय त्योहार उगादी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने दक्षिण भारतीय रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल व उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने किया। उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने बताया कि उगादी या युगादी को बिगनिंग आफ द ईयरह्णह्ण के नाम से भी जाना जाता है। आंध्र प्रदेश तेलांगना व कर्नाटक राज्य में इसी दिन से नया साल शुरू होता है। यह इन क्षेत्रों में चैत्र के हिंदू चंद्र कैलेंडर माह के पहले दिन उत्सव के रूप में मनाया जाता है, इस त्योहार में फर्श पर रंगीन पैटर्न बनाकर, दरवाजों पर आम के पत्तों की सजावट कर, नए कपडे खरीदने और उपहार देने, गरीबों को दान देने, एक विषेष भोजन तैयार करने और एक दूसरे से साझा करने की परम्परा है। समारोह में दक्षिण भारतीय शैली में सभी मेहमानों को भोजन भी कराया गया। संस्थान के अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल, शैक्षणिक अध्यक्ष डा. राकेश शर्मा व निदेशक डा. रजनीश शुक्ला ने सभी को उगादी त्योहार की शुभकामनाएं दीं।