









गाजियाबाद। कमला नेहरूनगर स्थित राष्ट्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण इंस्टीट्यूट (सीडीटीआई) में मंगलवार से आईआरएस के 78वें बैच की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर ट्रेनिंग शुरू हुई है। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में 144 इंडियन रेवेन्यू सर्विसिज (आईआरएस) के ट्रेनी अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। नेशनल इंटरनल सियोरिटी विषय पर देश की विभिन्न एजेंसियों के रिटायर्ड विशेषज्ञ इस बैच के अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे। मंगलवार सुबह इस ट्रेनिंग कार्यक्रम की शुरूआत की गई। भारतीय सेना के रिटायर्ड मेजर जनरल दीपक मेहरा ने इस प्रशिक्षण की शुरूआत की है। इनके अलावा आठ एसपर्ट इस बैच को
ट्रेनिंग देंगे। सीडीटीआई के डायरेक्टर आईपीएस सचिन गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के विभिन्न विषयों पर सीडीटीआई में ट्रेनिंग कराई जा रही है। इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा, नये कानून व तकनीकी सेवाएं शामिल हैं। सीमा सुरक्षा के साथ आंतरिक सुरक्षा व आतंकवाद को लेकर ट्रेनिंग दी जा रही है। कांस्टेबल से लेकर डीएसपी स्तर के अधिकारियों की सीडीटीआई में ट्रेनिंग कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि आईआरएस के 78वें बैच के 144 ट्रेनी अधिकारियों की भी ट्रेनिंग मंगलवार से शुरू हुई और बुधवार को इसका समापन किया जाएगा। समापन अवसर पर बीपीआरएंडडी के महानिदेशक शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि आईआरएस को आर्थिक अपराध की रोकथाम, नई तकनीक समेत अन्य विषयों पर ट्रेनिंग दी जा रही है। वह अपनी नौकरी के दौरान किस तरह से आर्थिक अपराध की रोकथाम कर पाएं, किस तरह से आर्थिक सुरक्षा को मजबूती दे सकें, इन विषयों पर उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। उनकी ट्रेनिंग के लिए अपने-अपने क्षेत्रों के विशेषज्ञ बुलाए गए हैं। ट्रेनिंग सत्र के दौरान रिटायर डीएसपी उमेश शर्मा, बीपी सिंह, शीला चौधरी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।