
- अर्जुन पुरस्कार विजेता पवन सहरावत रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

गाजियाबाद। एचआरआईटी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय पराक्रम स्पोर्ट्स मीट 2025 का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया। यह दो दिवसीय खेल आयोजन यूनिवर्सिटी के परिसर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न खेलों की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर प्रसिद्ध खेल व्यक्तित्व, भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान व अर्जुन पुरस्कार विजेता पवन सहरावत को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इस आयोजन में यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं विभिन्न खेलों जैसे कि क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स और अन्य खेलों में भाग लेंगे। एचआरआईटी विश्विद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अनिल अग्रवाल ने कहा कि खेलकूद के इस महाकुंभ में छात्रों की खेल क्षमता को प्रदर्शित करने और उन्हें खेलों के प्रति प्रेरित करने का ही विश्वविद्यालय का मूलभूत उद्देश्य है। मुख्य अतिथि पवन सहरावत द्वारा छात्रों को बताया गया कि खेल हमें शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाता है, और यह छात्रों के भीतर खेल भावना को बढ़ावा देगा।
इस अवसर पर विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. डीके शर्मा एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ. अंजुल अग्रवाल उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता को सकुशल संप् ान्न कराने में स्पोर्ट्स कन्वेनर डॉ. नवनीत शर्मा, स्पोर्ट्स आॅफिसर डॉ. नवनीत कुमार शर्मा, डीन. डॉ. निर्दोष अग्रवाल, हिमांशु, अमित, ट्विंकल, अनुज कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार, गौरव शर्मा, मानसी, आशीष मिश्रा, डॉ. शबनम जैदी, जोगेश सक्सेना, मुलायम सिंह यादव का विशेष योगदान रहा।