
- आईपीएस आलोक शर्मा रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय पराक्रम स्पोर्ट्स मीट 2025 का समापन धूमधाम से हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएस अधिकारी आलोक शर्मा उपस्थित रहे। स्पोर्ट्स मीट का आयोजन विश्वविद्यालय के खेल विभाग द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न खेल प्रतिस्पधार्ओं में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि आईपीएस आलोक शर्मा ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों को मानसिक और शारीरिक विकास के लिए नियमित रूप से खेलों में भाग लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि खेलों से केवल शारीरिक फिटनेस ही नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, टीम वर्क और संघर्ष की भावना भी उत्पन्न होती है। इस अवसर पर विश्वद्यिालय के कुलपति डॉ.डीके शर्मा एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा. अंजुल अग्रवाल द्वारा स्पोर्ट्स मीट के समापन समारोह में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और खेल टीमों के विद्यार्थियों ने अपनी जीत का उत्सव मनाया। एचआरआईटी विश्वद्यिालय के कुलाधिपति डॉ. अनिल अग्रवाल ने भी सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया। इन खेलों के उत्सव को सकुशल संपन्न कराने में स्पोर्ट्स कन्वेनर डॉ. नवनीत शर्मा, स्पोर्ट्स आॅफिसर डॉ. नवनीत कुमार शर्मा, डीन डॉ. निर्दोष अग्रवाल, हिमांशु, अमित, ट्विंकल, अनुज कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार, गौरव शर्मा मानसी, आशीष मिश्रा, डॉ. शबनम जैदी, जोगेश सक्सेना, मुलायम सिंह यादव का विशेष योगदान रहा।