नोएडा। सेक्टर 62 स्थित सत्यम कॉलेज आॅफ एजुकेशन में बीएड के नए बैच सत्र 2021.23 के लिए संस्थान परिसर में दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पाठ्यक्रम के शैक्षणिक पहलुओं, संस्थान के नियमों और विनियमों से अवगत कराना था। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सफायर इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसीपल सुधा राज मोहन, प्रदीप गुप्ता सचिव, सत्यम ग्रुप आॅफ इंस्टीटूशन्स, स्नेह सिंह, डॉ. विनीता अग्रवाल व प्रीति गोयल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। डॉ. वंदना जागलान, डॉ. नीतू मलोहोत्रा, डॉ. एम आलम, प्रियंका सरकार भी ओरिएंटेशन कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इस अवसर पर सुधा राजमोहन ने कहा कि सफलता का कारण घटना नहीं बल्कि रवैया है। एक व्यक्ति का एक तिहाई हिस्सा उसकी आनुवंशिक विरासत है। दूसरा एक तिहाई उस तरह के पालन-पोषण से आता है जिसे वह प्राप्त करता है और शेष एक तिहाई स्वयं से प्राप्त होता है। उन्होंने किसी के पेशे के प्रति समर्पण के महत्व और किसी भी परियोजना को शुरू करने और लागू करने से पहले उचित योजना बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
दूसरे सत्र की लिए मुख्य अतिथि इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सोनल रावत ने विभिन्न शिक्षण रणनीतियों के बारे में बताया कि कैसे महिलाएं खुद को और साथ ही समाज को शिक्षा की मदद से सशक्त बना सकती हैं।
प्रिंसिपल डॉ. बिनीता अग्रवाल ने खुशी के मूल तत्व और शिक्षण के प्रति पेशेवर दृष्टिकोण पर जोर दिया। पिछले बैच के छात्रों ने समूह नृत्य, स्किट और युगल नृत्य जैसे कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जो पहले दिन के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण थे। ओरिएंटेशन डे के पहले दिन की समाप्ति एचओडी प्रीती गोयल द्वारा दिए गए वोट आॅफ थैंक्स से हुई।
ओरिएंटेशन डे के दूसरे दिन एस एन डी टी प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। मुख्य अतिथि मृणालिनी सिंह, प्रिंसिपल यदु पब्लिक स्कूल ने शिक्षक शिक्षा और नवाचार पर अपना भाषण दिया। प्रिंसिपल डॉ. बिनीता अग्रवाल ने आचार संहिता और कार्यक्रम सीखने के परिणामों के साथ-साथ पाठ्यक्रम सीखने के परिणामों के बारे में विस्तार से बताया।