शिक्षा

अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन

गाजियाबाद। अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस विभाग एवं आई ईईई यूपी सेक्शन के आपसी सहयोग से अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 23 एवं 24 अगस्त 2024 को किया गया । सम्मेलन का विषय एडवांस कंप्यूटिंग एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी 2024 पर आधारित था। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत के साथ-साथ विश्व के अन्य देशों के शोधकर्ताओं ने भाग लिया। शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए विभिन्न-विभिन्न सत्र आयोजित किये गये। इसमें आईआईटी, जेएनयू, ट्रिपलआईटी एवं अन्य विश्व प्रसिद्ध संस्थान के शिक्षाविदों एवं शोधकर्ताओं ने अपने शोध कार्य की सामाजिक उपयोगिता के बारे में अपने विचार रखे । सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बालकृष्णन अथियामन ,वैज्ञानिक पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सुपरकंप्यूटिंग प्रभाग के वैज्ञानिक प्रमुख, डॉ. श्रीनिवास सिंह एबीवी-आईआईटीएम ग्वालियर, मध्य प्रदेश के निदेशक सह आई ईईई के संस्थापक सदस्य एवं डॉ. सतीश कुमार सिंह भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद,के एसोसिएट प्रोफेसर ने शोध कार्य की सामाजिक उपयोगिता एवं इसके महत्व के बारे में अपने विचार प्रकट किए। भारत को शोध के माध्यम से किस प्रकार से विकसित बनाया जा सकता है इसकी जानकारी बड़े ही रोचक ढंग से उपस्थित विद्वतजनों के बीच रखी। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य वक्ता एवीयूए, रोमानिया के प्रोफेसर डॉ. वेलेंटीना ई. बुलेट एवं जॉइंट सेक्रेटरी आई ईईई यूपी सेक्शन डॉ. वरुण कुमार ने टेक्नोलॉजी में चल रहे शोध कार्य एवं उससे भविष्य में होने वाले संभावित लाभ के बारे में जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कुल 800 शोध पत्र विश्व के विभिन्न देशों से प्राप्त हुए, जिनमें से 148 शोध पत्रों का चयन सम्मेलन में प्रस्तुति के लिए किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button