गाजियाबाद। एबीईएसआईटी संस्थान द्वारा दो दिवसीय इंटरनल हैकेथॉन का आयोजन किया गया। इस हैकेथॉन में 102 टीमों (612 प्रतिभागियों) ने आवेदन किया जिसमें से 90 टीमों ने भाग लिया जिन्होंने 12 घन्टे लगातार कोडिंग की। इन सभी टीमों से 35 टीमों का चयन सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर एडिशन के लिए होगा जो नेशनल लेवल एसआईएच-2023 के पोर्टल में रजिस्टर की जाएंगी।
इन सभी टीमों का चयन विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा जिसमें गोपेश वर्मा, वाइस प्रेसिडेंट, टैक्नोलॉजी, एप इंवेंटिव आईसीनेट, अदिति अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, एडिसेप सिस्टम प्रा0लि0, कुमार सत्यार्थ, स्मार्ट कान्ट्रक्ट डवलपर, शिवा तिवारी, सॉफटवेयर इंजीनियर, टू द न्यू, देव राज (सीनियर सॉफटवेयर डेवलपर गो कनेक्ट)। इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो.(डॉ.) एम. के. झा ने उपस्थित रहकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस इन्टरनल हैकेथॉन के संयोजक प्रो.(डॉ.) कौशल किशोर ने बताया कि दो दिवसीय प्रोग्राम में सभी 90 टीमों ने 12 घंटे लगातार कोडिंग करके अपना आइडिया प्रोटो टाईप प्रस्तुत किया है।