लेटेस्टशहरशिक्षा

सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव की रही धूम

गाजियाबाद। सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के प्रागंण में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव की धूम रही। विद्यालय में कक्षा-3 से 5 के विद्यार्थियों द्वारा श्री राम की कथा पर आधारित राम कहानी बच्चों की जुबानी का मंचन किया गया। उल्लेखनीय है कि सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल एक ऐसा शिक्षण संस्थान है जो हमेशा से ही भारतीय संस्कृति और परम्पराओं के संरक्षण एवं विकास के लिए प्रयत्नशील रहा है। आज उसी परम्परा का निर्वाहन करते हुए श्रीराम के कार्यो को अनुसरण करने की सीख देते हुए श्री राम के विभिन्न रूपों को नृत्य नाटिका के रूप में प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के द्वारा किया गया। तत्पशात राष्ट्रगान गाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ गणेश वंदना के द्वारा किया गया। श्रीराम के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को दशार्ते हुए श्री राम के जन्म, ताड़का वध, राम-सीता विवाह, राम का वनगमन, लक्ष्मण-शूर्पनखा दृष्य, सीता हरण, राम शबरी मिलन, राम और लक्ष्मण का हनुमान से मिलना और रावण वध की कथा को नृत्य नाटिका के माध्यम से मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया गया और पूरा वातावरण राम-मय हो गया। जिसकी सभी दर्शको ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। मुख्य अतिथि ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए अपने सन्देश में कहा कि किसी भी देश को उन्नत बनाने में उस देश के शिक्षकों का योगदान होता है आज हमारे बच्चों को आगे बढ़ने के बहुत अवसर मिल रहे हैं पर विद्यालयों को समाज से जोड़ने की आवश्यकता है। अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि माता-पिता को दिन में कम से कम आधा घण्टा किताब पढनी चाहिए जिससे बच्चों में पढ़ने की कला का विकास हो। वे बच्चों को विश्वस्तरीय पुस्तकों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री राम शिष्टाचार और नैतिकता के उदाहरण है। उनका अनुकरण सफल जीवन जीने का सर्वोत्तम उपाय है। ऐसा मंचन छात्रों को नीति के मार्ग पर ले जाता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्या डॉ. माला कपूर ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि नर से नारायण कैसे बना जाए अर्थात साधारण से उत्तम कैसे बना जाए यह राम के जीवन से सीखना चाहिए। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में संघर्षशीलता के गुणों को बढ़ाते हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम सिटी गंभीर सिंह एवं विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन, प्रधानाचार्या डॉ. माला कपूर, उपप्रधानाचार्या डॉ. मंगला वैद, डायरेक्टर डेवलेपमेन्ट नमन जैन, स्कूल मैनेजर प्रणव जैन, डॉ. स्वाति अग्रवाल, अजय जैन, गुलशन भामरी, जोगेन्द्र सिंह, एनके चौधरी, डॉ. अनुराभ सिंह, गौरव गुप्ता, कमल भामरी, पुष्पमाला जैन, डॉ. अजय, आलोक गर्ग, संजय गर्ग, सुभाष गर्ग, दीपक गर्ग, आशु गोयल, अनिल गुप्ता, अतुल गोयल, अंकित गर्ग, आरती गर्ग, सौरभ जनमेजा, अलीशा जनमेजा, उर्वशी अग्रवाल, ऊषा पठानिया, उमा नमानी, सोनिया सेहरा, एकता कोहली आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button