गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आईटीएस इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ एंड एलाईड साइंसेज, मुरादनगर में हर घर तिंरगा अभियान का आयोजन किया गया। हर घर तिंरगा आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में एक अभियान है, जिसका उद्देश्य लोगों को सवतत्रंता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगे को घर लाने और उसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह अभियान न केवल तिरंगे के साथ व्यक्तिगत जुड़ाव का प्रतीक है बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है। इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता का बढ़ावा देना है।
इस देशभक्तिपूर्ण अभियान में योगदान देने हेतु आईटीएस इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ एंड एलाईड साइंसेज में गत 9 अगस्त, 2024 को काकोरी कांड की 100वीं वर्षगांठ भी मनाई गई जिसमें छात्र, अध्यापकों एवं स्टाफ को काकोरी कांड से सम्बन्धित लघु फिल्म दिखाई गई।
हर घर तिंरगा अभियान के अंतर्गत आईटीएस इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ एंड एलाईड साइंसेज में 13-15 अगस्त, 2024 को कई गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें फिजियोथेरेपी छात्रों की जीवनी ऊर्जा और रचनात्मकता को एक साथ लाया गया। छात्रों एवं शिक्षकों को ध्वज की यात्रा के बारे में बताने के लिए निबंध लेखन, पेंटिंग और प्रदर्शनी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। निबंध लेखन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने निबंध के माध्यम से अपनी वाकपटुता का प्रदर्शन किया। हार्दिक चिंतन से लेकर व्यावहारिक विश्लेषण तक प्रस्तुतियां वास्तव में प्रेरणादायक थी। पेंटिंग प्रतियोगिता में रचनात्मकता केन्द्र स्तर पर रही जहां उभरते कलाकारों ने ज्वलंत और कल्पनाशील कलाकृतियों के माध्यम से देश के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जागरूकता फैलाने और आम जनता में देशभक्ति की गहरी भावना जगाने के लिये स्वच्छ भारत अभियान पर ध्यान केंद्रित करते हुए वृक्षारोपण अभियान, रैली और नुक्कड़ नाटक जैसी सामुदायिक सेवाएं आयोजित की गई, 15 अगस्त को कॉलेज परिसर में ध्वजारोहण किया।
डॉ. एम थंगराज, प्रधानाचार्य आईटीएस इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ एंड एलाईड साइंसेज ने अपने प्रेरक भाषण में इस विशेष दिन की भावना और हर घर तिंरगा पहल के महत्व को खूबसूरती से व्यक्त किया। अर्पित चड्ढा, वाइस चेयरमैन आईटीएस- दी एजूकेशन ग्रुप ने ऐसे आयोजन के लिए सभी छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी सार्वजनिक समारोह की गतिविधियों का संचालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।