गाजियाबाद। आरडीसी स्थित अपने संस्थान पर भाजपा महानगर संयोजक (आईटी सेल) राहुल गोयल ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव रामजी अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बाबा साहेब की जयंती हर वर्ष 14 अप्रैल को पूरा देश मनाता है।
राहुल गोयल ने बाबा साहेब के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती को समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाबा साहेब का भारत के संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान रहा जिसके लिए उन्हें फादर आॅफ द इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन के रूप में मान्यता प्राप्त है। स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवम न्याय मंत्री रहे बाबा साहेब, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे।
सन 1990 में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से मरणोपरान्त सम्मानित किया गया था।
करीब 9 भाषाओं के ज्ञाता, 32 डिग्री धारक बाबासाहेब ने अपने जीवन काल में कई किताबें लिखीं व बाबासाहेब के निजी पुस्तकालय राजगृह में 50,000 से भी अधिक किताबें थीं और यह विश्व का सबसे बडा निजी पुस्तकालय था। इस मौके पर महेन्द्रास कोचिंग से संजय सिंह गुसाईं, योगेश शर्मा ,आशीष पंडित, आशीष तंवर, जावेद खान, राहुल, वरदान सिंह,कुनाल कटारिया, भरत गौतम, नितिन पंडित,दिलीप कुमार, लोकेश, विनीत आदि ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी।