-नगर पालिका चेयरमैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि
खुर्जा। डाक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर बसपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी। मुख्य कार्यक्रम बसपा के वरिष्ठ नेता विनोद प्रधान के कालिंदीकुंज स्थित कैंप कार्यालय पर किया गया। यहां पार्टी के खुर्जा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन, जिला पंचायत सदस्यों, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष, सेक्टर व बूथ अध्यक्षों के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विनोद प्रधान ने कहा कि बाबा साहब ने देश का संविधान लिखा। उन्होंने हमेशा अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया। बाबा साहब काफी स्पष्टवादी थे। वे भारत के पहले विधि एवं न्याय मंत्री भी बने। विनोद प्रधान ने कहा कि बाबा साहब महिलाओं के उत्थान एवं उनकी प्रगति को महत्व देते थे। बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलते हुए ही बसपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती चल रही हैं और गरीब, वंचित लोगों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के नेतृत्व में हम सभी को बाबा साहब की नीतियों एवं उनके विचारों को अपनाते हुए लोगों को जागरुक करना है। श्रद्धांजलि सभा में नगर पालिका के अध्यक्ष रफीक फड्डा, जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह, अमित गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश सागर, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष चन्द्रपाल, बिन्नी बघेल, प्रमोद राघव सिंह, दिनेश सागर, राकेश प्रधान, प्रेमपाल कर्दम, लक्ष्मण सिंह चैन,रामकुमार सिंह, डोरी लाल, पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी बाबू, अशोक कुमार, राजपाल सिंह, जगवीर सिंह, वेदराम सिंह, अजय कुमार जाटव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लालता प्रसाद आदि ने भी बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी। यहां के बाद विनोद प्रधान अपने काफिले के साथ बुलंदशहर बसपा के जिला कार्यालय पर आयोजित किए गए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हो गए। विनोद प्रधान ने बताया कि पार्टी के जिला कार्यालय पर बाबा साहब की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम है जिसमें पूरे जिलेभर से बसपा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं।