नई दिल्ली। सेना में युवाओं की चार साल के लिए भर्ती को लेकर लांच की गई अग्निपथ योजना का विरोध देश के कई राज्यों में हो रहा है। बिहार में यह विरोध उग्र होता जा रहा है। बिहार के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद की दी गई हैं तो आरजेडी ने बिहार बंद का ऐलान किया है। उधर, विरोध प्रदर्शन के बीच रक्षामंत्री समेत तमाम नेताओं ने युवाओं से धैर्य से काम लेने और प्रदर्शन न करने की अपील की है। प्रदर्शन के चौथा दिन पटना के मसौढ़ी में तारगेना स्टेशन के पास पत्थरबाजी और फायरिंग की गई। प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन में तोड़फोड़ की, पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया, पुलिस पर भी पथराव किया है। पुलिस को प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए कई राउंड फायर भी करने पड़े।
मसौढ़ी में सुबह 8 बजे कोचिंग से छुट्टी के बाद छात्र स्टेशन पर जुटने लगे। छात्र तोड़फोड़ करने लगे। स्टेशन मास्टर और बुकिंग काउंटर को फूंक दिया। गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। इसके बाद प्रदर्शनकारियों की ओर से पुलिस पर 10-15 राउंड फायर किए। बचाव में पुलिस ने 100 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाई हैं। 15 जिलों में 19 जून तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। प्रदर्शन को देखते हुए प्राइवेट स्कूलों ने भी आज छुट्?टी रखी है। जहानाबाद के टेहटा बाजार में प्रदर्शनकारियों ने सुबह साढ़े 7 बजे पथराव के बाद ट्रक में आगजनी की है। सूचना मिलने पर पुलिस के अफसर पहुंचे, लेकिन तब तक प्रदर्शनकारी वहां से निकल चुके थे। और ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। मुंगेर में प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया। तारापुर बीडीओ की गाड़ी में तोड़फोड़ की। अब तक राज्य के अंदर कुल 31 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 435 प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी हुईं हैं।