लेटेस्टशहर

एचआरआईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों एवं अध्यापकों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना संकल्प पुन: दोहराया। धरती के हर नागरिक के लिए प्रकृति के प्रति समर्पण का यह संदेश शिक्षा-संस्कृति में धरोहर के रूप में आता है। कालेत कैम्पस में 286 फलों के पेड़ों का विशाल बगीचा बनाया गया जिसमें जामुन, अमरूद, इमली, आम और अन्य प्रकार के पेड़ शामिल हैं। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक सहभागी रहे और उन्होंने वृक्षों की देखभाल के लिए संकल्प लिया। यह संकल्प हमें स्वच्छता, प्राकृतिक संसाधनों के सही उपयोग, और वन्यजीवन की संरक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण देने के लिए प्रेरित करता है। संस्थान के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल ने इस अवसर पर एक संबोधन दिया और सभी को वृक्षारोपण के महत्व को समझाया। उन्होंने इस पहल को अपने समर्थन और प्रोत्साहन का संकेत दिया और इसे हमारे संस्थान के लिए एक सर्वश्रेष्ठता के चरण के रूप में देखा। संस्था के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. एनके शर्मा, डॉ. निर्दोष अग्रवाल, सीएन सिन्हा, डॉ. एम के जैन , वरुण त्यागी , अलका बंसल, पूजा , सचिन कौशिक, धर्मेंद्र, हरीश सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. शबनम जैदी, सुधीर व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button