शहर
बिना लाईसेंस ई-रिक्शा संचालन को लेकर परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान शुरू, पहले दिन 15 ई—रिक्शा की जब्त
Transport department's checking campaign started for operating e-rickshaws without license, 15 e-rickshaws seized on the first day


गाजियाबाद। परिवहन आयुक्त के निर्देशों के क्रम में गाजियाबाद संभागीय परिवहन विभाग के समस्त प्रवर्तन अधिकारियों ने बिना लाईसेंस धारकों द्वारा ई-रिक्शा का अवैध रूप से संचालन किये जाने को लेकर आज से विशेष चेकिंग अभियान छेड़ दिया है। प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा 20 से अधिक ई-रिक्शाओं के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 15 ई-रिक्शाओं को जब्त किया गया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त अभियान निरन्तर संचालित रहेगा। उक्त अभियान प्रवर्तन अधिकारी अमित राजन राय, मनोज कुमार मिश्रा, मनोज कुमार, राजेश्वर कुशवाहा द्वारा अलग-अलग स्थानों पर चलाया गया।