ग्रामीण क्षेत्र में चली तबादला एक्सप्रेस, एक निरीक्षक समेत 16 दरोगाओं के बदले कार्य क्षेत्र
Transfer Express ran in rural areas, work areas of 16 constables including one inspector changed

डीसीपी ग्रामीण सुरेद्रनाथ तिवारी ने एक निरीक्षक व 16 उपनिरीक्षकों समेत दो दर्जन पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। ग्रामींण जोन में तैनात निरीक्षक अनिल कुमार को एसीपी मोदीनगर कार्यालय, क्रासिंग रिपलिक थाने में तैनात एसआई सौरभ कुमार को चौकी प्रभारी बहरामपुर, चौकी प्राारी मोदीपोन विनोद कुमार को चौकी प्रभारी सेवाधाम लोनी बॉर्डर, मसूरी थाने में तैनात संजय कुमार को चौकी प्रभारी मोदीपोन, लोनी में तैनात अंशू कुमार को चौकी प्रभारी डीएलएफ अंकुर विहार, मसूरी थाने में तैनात कुशल कुमार को चौकी प्रभारी गंगनहर मुरादनगर, निवाड़ी थाने में तैनात अशोक कुमार को चौकी प्रभारी सोंदा, चौकी प्रभारी सोंदा भानूप्रकाश सिंह को महिला थाना, मोदीनगर थाने में तैनात असद अली को चौकी प्रभारी पाईप लाइन मुरादनगर, चौकी प्रभारी पाईप लाइन कपिल देव को चौकी प्रभारी रावली, लोनी बॉर्डर थाने में तैनात दीपक कुमार को चौकी प्रभारी चिरौड़ी, चौकी प्रभारी चिरौड़ी प्रवेंद्र बालियान को मुरादनगर, ग्रामीण जोन में तैनात नीरज कुमार व प्रदीप कुमार को मसूरी, राज कुमार को लोनी बॉर्डर, बलराम सिंह को मोदीनगर व सुशील कुमार को क्रासिंग रिपलिक थाने में तैनात किया है। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक मुख्य आरक्षी/आरक्षियों को को भी इधर से उधर कर दिया।