- सीएमओ कार्यालय सभागार में डब्ल्यूएचओ के प्रशिक्षकों ने 20 एएनएम को दिया प्रशिक्षण
- निडिल फ्री वैक्सीन की तीन डोज दी जाएंगी, तीनों डोज के बीच होगा 28 दिन का अंतराल
गाजियाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में निडिल फ्री वैक्सीन लगाने का प्रशिक्षण दिया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रशिक्षकों ने जनपद की 20 एएनएम को प्रशिक्षित किया। मुख्य सर्विलांस मेडिकल आफिसर (डब्लूएचओ) डा. अभिषेक कुलश्रेष्ठ ने बताया जायडस केडिला कंपनी की जाइकोव-डी वैक्सीन निडिल फ्री है। उन्होंने बताया 18 वर्ष से अधिक आयु वाले ऐसे लाभार्थी जिन्हें अब तक कोविडरोधी टीके की एक भी डोज नहीं लगी है, उन लाभार्थियों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया इस वैक्सीन के लिए जनपद में 10 केंद्र बनाने की तैयारी है।
डा. अभिषेक कुलश्रेष्ठ और डा. राजेश बडगल ने चुनी गईं 20 एएनएम को वैक्सीन लगाने का प्रशिक्षण दिया। यह एएनएम भोजपुर, डासना, लोनी, न्यू पंचवटी और शहीद नगर आदि केंद्रों से बुलाई गई थीं। स्पंज बॉल पर टीका लगाने का अभ्यास कराया गया है। डा. कुलश्रेष्ठ ने बताया लाभा?र्थी की दोनों बाहों में 0.1-0.1 एमएल की डोज दी जाएगी। यानि एक बार में एक लाभार्थी को 0.2 एमएल की डोज दी जाएगी। उन्होंने कहा इस वैक्सीन की खास बात यह भी होगी कि इसमें कोई वेस्टेज नहीं होगी। उन्होंने बताया शुरूआत में एक टीका लगाने में करीब 10 मिनट का समय लग सकता है लेकिन अभ्यास के बाद यह समय कम हो जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने भी प्रशिक्षण सत्र देखा। उन्होंने बताया इस वैक्सीन को लेने वालों को सुई चुभने से डरने की जरूरत नहीं होगी। जाहिर तौर पर जनपद में जो तीन से चार प्रतिशत लाभार्थी टीका लगवाने से रह गए हैं, नई तकनीक की वैक्सीन उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेगी। यह वैक्सीन एप्लीकेटर (शॉटगन) के जरिए लगाई जाएगी। निडिल फ्री वैक्सीन की तीन डोज दी जाएंगी, तीनों डोज के बीच 28 दिन का अंतराल होगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया नई वैक्सीन लगाने के लिए शासन से गाइड लाइन प्राप्त होने का इंतजार है।