उत्तर प्रदेशगाजियाबाद
गाजियाबाद कमिश्नरेट के नवनियुक्त डीसीपी सिटी धवल जायसवाल का व्यापारियों ने किया स्वागत, समस्याओं से कराया अवगत

गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष एवं मेरठ मंडल प्रभारी संदीप बंसल के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा गाजियाबाद कमिश्नरेट के नव नियुक्त पुलिस उपायुक्त धवल जायसवाल का उनके कार्यालय पर जाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं से डीसीपी सिटी धवल जायसवाल को अवगत कराया। डीसीपी सिटी ने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा एवं बाजारों में पुलिस पिकेट व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। इस दौरान अनवार कुरैशी, दीपक गर्ग, संजय गुप्ता, सोनू सैनी, दुष्यंत गुप्ता, विकास शर्मा, जगमोहन जोन, दिनेश सिसोदिया आदि व्यापारी मौजूद रहे।