पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पाइप मार्केट साहिबाबाद में व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

गाजियाबाद। कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में आतंकियों द्वारा किए नरसंहार के विरुद्ध देश भर में गुस्सा देखने को मिल रहा है। पूरे देश में आतंक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं। पहलगाम क्षेत्र में हुए वीभत्स आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को साहिबाबाद के प्रतिष्ठित पाइप मार्केट के व्यापारियों ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। इस नरसंहार में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए व्यापारियों ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रोष व्यक्त किया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पाइप मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान रामनिवास बंसल ने किया। उनके साथ तरुण अग्रवाल, सौरभ सिंघल तथा समस्त पाइप मार्केट के व्यापारी उपस्थित रहे। सभी ने मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों और मृतकों को नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदर्शन के दौरान सौरभ सिंघल ने कहा कि आतंकवाद मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध है और सम्पूर्ण समाज को इससे एकजुट होकर लड़ना होगा। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस हमले के दोषियों को शीघ्र अति शीघ्र सख्त सजा दी जाए और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं। पाइप मार्केट के व्यापारियों ने यह भी अपील की कि देशभर के नागरिक आतंकवाद के विरुद्ध अपनी एकता और दृढ़ संकल्प को मजबूत करें और शांति, भाईचारे तथा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें।