गाजियाबाद। समाजसेवी सिकंदर यादव ने मसूरी-देहरादून के बीच टॉय ट्रेन चलाने की मांग उठाई है। भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार को भेजे अपने सुझाव पत्र में उन्होंने कहा कि भारत में लगभग सभी हिल स्टेशनों पर ट्रेन अंग्रेजों के समय से चलाई जा रही हैं। इसमें शिमला टॉय ट्रेन भी शामिल है। क्योंकि हिमालय क्षेत्र में बड़ी संख्या में पर्यटक प्रतिवर्ष पहुंचते हैं। अत: पार्किंग व ट्रैफिक की सुविधा बढ़ाने हेतु टॉय ट्रेन एक अच्छा विकल्प हो सकती है, अंग्रेजों ने देहरादून से मसूरी तक रेल चलाने का प्रयास किया था, जिसको रायपुर होकर मसूरी पहुंचना था, परंतु यह योजना पूर्ण नहीं हो पाई, आज मसूरी में भारी संख्या में पर्यटक आते हैं, परंतु पार्किंग व ट्रैफिक की समस्या से देहरादून मसूरी में आकर 10-15 किलोमीटर तक जाम लग जाता है,यदि इस रूट पर टॉय ट्रेन चला दी जाए तो, उक्त दोनों समस्याओं का निदान हो जाएगा व पर्यटकों के लिए भी बड़ा आकर्षण होगा, इस लाइन को अंग्रेजों वाले रूट पर भी चलाया जा सकता है। इसलिए इस प्रस्ताव को जनहित में आगे बढ़ाना बेहद जरूरी है।