-सर्वोच्च बलिदान देने वाले वन कर्मियों का गेट पर लगाया गया शिला पट
देहादून। रामनगर के कार्बेट टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों की सुरक्षा में बलिदान देने वाले वन कर्मियों के बारे में भी अब पर्यटक जान सकेंगे। सीटीआर द्वारा कार्बेट टाइगर रिजर्व के गेट पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले वन कर्मियों का शिलापट लगाया गया है। कार्बेट टाइगर रिजर्व में घने जंगलों में हिंसक वन्य जीवों की मौजूदगी के बीच अक्सर वनकर्मी पैदल गश्त करते हैं। उनकी सुरक्षा की वजह से ही शिकारियों की घुसपैठ की घटनाएं नाकाम हो जाती है। हालांकि इस दौरान हिंसक वन्य जीवों की वजह से कई वनकर्मी अपनी जान तक गंवा चुके हैं। 38 साल के भीतर कार्बेट में 12 फॉरेस्ट वर्कर वन्य जीवों की सुरक्षा करने में मारे गए हैं। उन्हें सम्मान देते हुए कार्बेट ने शहीद का दर्जा दिया है। ऐसे ही ड्यूटी के दौरान बलिदान देने वाले 12 वन कर्मियों की सूची विभाग द्वारा ढिकाला के पर्यटन गेट धनगढ़ी में लगाई गई है। ताकि ढिकाला जाने वाले पर्यटक गेट पर ही शहीद हुए वन कर्मियों के बारे में जान सकें।