गाजियाबाद। भोजपुर विकासखंड कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. मंजू शिवाच, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा तथा मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र गाजियाबाद द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूल किट वितरित की गई। इस मौके पर संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत पारंपरिक हस्त शिल्पी दस्तकार जैसे कुम्हार, लोहार, मोची, सुनार, दर्जी एवं नाई आदि को एक सप्ताह का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को दो सौ रुपए प्रतिदिन का मानदेय सीधे उनके खाते में भुगतान किया जाता है। प्रशिक्षण के उपरांत निशुल्क टूलकिट का वितरण किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 550 दस्तकारों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें 67 लाभार्थी मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के हैं। इनमें से सांख्यिकी तौर पर 5 लाभार्थियों को इस कार्यक्रम में टूल किट प्रदान की गई। इस अवसर पर विधायक मोदीनगर तथा जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ने का मंत्र दिया गया। इस मौके पर परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएल दीक्षित, खंड विकास अधिकारी फैजल तथा उप जिलाधिकारी आदित्य कुमार उपस्थित रहे।