कल गाजियाबाद में भी होगा युद्ध के दौरान बचाव को लेकर मॉकड्रिल, सुबह स्कूलों में तो शाम को सोसायटियों में होगा अभ्यास

गाजियाबाद। गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद गाजियाबाद जिले में भी कल व्यापक मॉकड्रिल की तैयारी में सिविल डिफेंस जुट गया है। मॉकड्रिल को लेकर एडीएम सिटी गभ्ांीर सिंह की अध्यक्षता में सिविल डिफेंस के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मॉकड्रिल को लेकर चर्चा की गई। सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने बताया कि जिले में दो पार्ट में मॉकड्रिल की जाएगी। सुबह के समय जिले के स्कूलों में मॉकड्रिल सुबह दस बजे से शुरू होगी। सबसे पहले छात्रों की कांउसिलिंग की जाएगी व उन्हें मॉकड्रिल का उद्ेश्य बताया जाएगा। दस स्कूलों में मॉकड्रिल कराई जाएगी जिसमें छह स्कूल शहरी क्षेत्र और चार स्कूल ट्रांस हिंडन क्षेत्र के होंगे। इसके बाद शाम को ब्लैक आउट की स्थिति की मॉकड्रिल होगी जिसमें युद्घ के समय बचाव का सायरन, सुरक्षित स्थानों तक पहुंचना, लाइटों को बंद रखना आदि की रिहर्सल की जाएगी। सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने बताया कि जिला प्रशासन एवं सिविल डिफेंस गाजियाबाद द्वारा काल्पनिक हवाई हमले से बचाव की मॉक ड्रिल 7 मई 2025 को प्रात: 9.00 से 10.00 बजे नगर पालिका इंटर कॉलेज नवयुग मार्केट गाजियाबाद पर आयोजित की जा रही है जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों को हवाई हमले के दौरान सायरन द्वारा ध्वनि संकेत और बचाव के तरीके बताए जाएंगे। शाम को लैंडक्राफ्ट सोसायटी में इसका अभ्यास किया जाएगा।