- वाराणसी में करेंगे 190 करोड़ के विकास कार्यों का श्रीगणेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सियासी माहौल तैयार है। यूपी को पुन: फतह करने के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही वजह है कि सीएम योगी जहां लगभग रोजाना ही किसी न किसी जिले में जाकर करोड़ों की सौगात दे रहे हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी चार माह के भीतर तीसरी बार पूर्वांचल के दौरे पर हैं। वे उत्तर प्रदेश में अरबों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिद्धार्थनगर और वाराणसी दौरे पर हैं। सिद्धार्थनगर में माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के नौ मेडिकल कॉलेजों का उन्होंने उद्घाटन। इसके बाद उन्होंने आर्ट गैलरी का निरीक्षण किया। सिद्धार्थनगर के बाद पीएम मोदी वाराणसी पहुंचकर 190 करोड़ की विकास परियोजननाओं की सौगात जनता को देंगे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का भी वे श्रीगणेश करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोजपुरी में ही लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।