प्रेमानंद महाराज के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए डा. बीपी त्यागी कर रहे 111 गरीबों के कान के पर्दे बनाने का निशुल्क आपरेशन

गाजियाबाद। शहर के जाने माने ईएनटी विशेषज्ञ डाक्टर बीपी त्यागी कानों के पर्दे बनाने का कई बार रिकॉर्ड बना चुके हैं। डाक्टर बीपी त्यागी किसी परिचय के मोहताज भी नहीं हैं। इस बार उन्होंने प्रेमानंद महाराज के अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर 111 गरीब लोगों के कानों के पर्दे बनाने के लिए निशुल्क आपरेशन का अभियान शुरू कर दिया है। इस निशुल्क आपरेशन शिविर का उद्घाटन डाक्टर बीपी त्यागी के साथ भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र शिशोदिया व महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने किया। इस अवसर पर श्री सत्येंद्र शिशोदिया ने कहा कि वह डाक्टर बीपी त्यागी द्वारा किए गए इस कार्य का वे अभिनंदन करते हैं और उनकी सफलता के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं, उन्होंने बताया कि डॉक्टर बीपी त्यागी द्वारा पिछले 26 वर्षों से इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है जो कि एक प्रशंसनीय कार्य है और ऐसे कार्यों के लिए वह और उनकी टीम हमेशा डॉक्टर बीपी त्यागी के साथ रहेगी। इस अवसर पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि हमारे समाज को डॉक्टर बीपी त्यागी जैसे जुझारू डॉक्टरों की समाज को जरूरत है जो समाज के गरीब लोगों के स्वास्थ्य सेवा करते रहें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए टी.बी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में भी डाक्टर बीपी सहयोग करते रहेंगे।









शिविर का आयोजन पिछले 26 वर्षों से किया जा रहा है
इस अवसर पर डॉक्टर बीपीएस त्यागी ने बताया कि उनके द्वारा इस शिविर का आयोजन पिछले 26 वर्षों से किया जा रहा है जिसमें हर वर्ष गरीब मरीजों के कान के पर्दो का नि:शुल्क आपरेशन किया जाता है। और इस वर्ष भी 111 गरीब मरीजों के आपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। नौ अप्रैल तक तीस मरीजों के कान के पर्दे बनाये जा चुके हैं।