गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को इमरजेंसी वर्क में जनहित को प्राथमिकता देते हुए तत्काल कार्यवाही करने की निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त द्वारा यह भी स्पष्ट रूप से सभी अधिकारियों को कहा गया है कि कार्य किसी भी अन्य विभाग का हो यदि दुर्घटना की स्थिति पैदा होती दिखती है तो तत्काल प्रभाव से गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारी अपने क्षेत्र संबंधित कार्य को पूर्ण करायें। इसी क्रम में हापुड़ रोड पर सड़क पर चेंबर टूटने की शिकायत प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही नगर आयुक्त द्वारा निर्माण विभाग तथा जलकल विभाग को निर्देश दिए गए। उक्त सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित है। नगर आयुक्त ने तत्काल चेंबर पर ड्रेन कवर रखवाया, साथ ही अन्य संबंधित विभागों को भी कार्यवाही के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को भी सूचित कराया। किसी प्रकार की परेशानी शहर वासियों को ना हो, आवागमन सरल रहे, इसके लिए यह कार्यवाही की गई।