गाजियाबाद। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के तीन खिलाड़ियों को कराटे में ब्लैक बेल्ट प्रदान की गई। कराटे ब्लैक बेल्ट का एग्जाम शोतोरियू यूनिक कराटे एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में हुआ। शोतोरियू यूनिक कराटे एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि इंदिरापुरम के नीति खंड-1 में स्थित इंदिरापुरम कराटे स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। देविक गोयल, अग्रिम अरोड़ा और कृष्णा चौहान तीनों खिलाड़ियों ने शारीरिक, मौखिक, लिखित और प्रयोगात्मक परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के बाद ब्लैक बेल्ट हासिल की है। तीनों खिलाड़ी पिछले 5 वर्षों से कराटे के क्षेत्र में कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। जिला स्तर, राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों मेडल भी जीते हैं। ब्लैक बेल्ट एग्जाम में देविक गोयल ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए ‘ए’ ग्रेड और अग्रिम अरोड़ा ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए ‘ए’ ग्रेड तथा कृष्णा चौहान ने 71 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए ‘बी’ ग्रेड हासिल किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यतेन्द्र नागर (प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश) ने उपयुक्त खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट और डिप्लोमा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी कृष्ण रावत, प्रदीप वर्मा, नैना रावत और लक्ष्मी वर्मा ने सभी खिलाड़ियों को और कोच को शुभकामनाएं दी।