गाजियाबाद। मौसम करवट ले रहा है और ठंड के साथ कोविड के मामले भी सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गाजियाबाद में तीन और लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। वैशाली निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति व उनके 14 वर्षीय पुत्र की खांसी बुखार की शिकायत थी, उनका कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में कोविड की जांच कराई गई जो पॉजिटिव आई है। दोनों ही पिता-पुत्र कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में एक शादी समारोह में सम्मिलित होकर गाजियाबाद वापस अपने घर आए थे। 37 वर्षीय गोविंदपुरम निवासी एक युवक भी कोरोना पॉजिटव हो गया है। 28 जनवरी को सर्दी, बुखार की शिकायत होने पर कोरोना की जांच लैब में कराई गई थी, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह युवक हाल ही में वियतनाम से भारत आया है। तीनों मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। वर्तमान में गाजियाबाद में 5 मरीज कोविड पॉजिटिव हैं। जिनका घर पर इलाज चल रहा है और होम आईसोलेशन पर हैं। आप अपना ख्याल रखें और कोविड के नियमों का पालन करें।