गाजियाबाद। केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद में तीन दिवसीय हिंदी कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन संस्थान के निदेशक अम्बर किशोर झा द्वारा किया गया। इसके उपरांत केन्द्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान नई दिल्ली की प्राध्यापिका वीनू खन्ना द्वारा यूनिकोड तथा कंप्यूटर पर हिंदी में टंकन के बारे में सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को अवगत व अभ्यास कराया गया। शेष दो दिनों में गूगल व कंठस्थ आदि के माध्यम से हिन्दी में अनुवाद की जानकारी तथा अभ्यास और हिन्दी टिप्पण एवं आलेखन तथा विभिन्न प्रकार के हिन्दी में पत्राचार संबंधित जानकारी एवं अभ्यास कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर उप प्राचार्य पुलिस उपाधीक्षक वीरेन्द्र कुमार, विजेंद्र पाल शर्मा, पीपी कर्णवाल, रमन पाल सिंह, शीला चौधरी, आदेश कुमार त्यागी तथा प्रभारी जन संपर्क बीरेन्द्र कुमार व अन्य कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।